छोटे भाई को मनाते हुए पत्र

आप अपने छोटे भाई का जन्मदिन भूल गए व उसे बधाई नहीं दे सके | इससे वो नाराज बैठा है | उसे मनाते हुए पत्र लिखिए |

अनिल शर्मा,
गाँवदेवी रोड़, दादर पश्चिम,
मुंबई – ४२
दिनांक : ……………………..

प्रिय अनुज विनोद,

सस्नेह आशीर्वाद।

मैं यहाँ आनंद से हूँ | उम्मीद है तुम भी वहाँ आनंद से होगे तथा माता पिता का स्वास्थ्य भी अच्छा होगा | पिताजी से कुछ दिनों पहले बात हुई तो पता चला कि तुम मुझसे नाराज हो | मैं पिछले माह तुम्हें जन्म दिन पर बधाई देना भूल गया | मैं तुम्हारी नाराजगी समझ सकता हूँ |

हमने अपने सारे जन्मदिन साथ में मनाए हैं | इस बार मेरे छात्रावास आने के कारण मैं तुम्हारे जन्मदिन पर आ नहीं सका | फिर उस समय मेरी परीक्षाएँ भी चल रही थी | यहाँ छात्रावास का सारा हाल तो मैंने तुम्हे बताया ही है | यहाँ सारा काम स्वयं करना पड़ता है | कपड़ों से लेकर बर्तन धोने तक का | पढाई का तो बहुत ज्यादा दबाव है | ऊपर से कडा अनुशासन – न देर से सो सकते हैं, न देर से जाग सकते हैं |

इतनी ज्यादा व्यस्तता के कारण मैं इस बार तुम्हे जन्मदिन की बधाई देना भूल गया | उम्मीद है तुम मुझे इसके लिए क्षमा करोगे और मुझसे नाराज नहीं रहोगे | वैसे इस गर्मी की छुट्टी में मैं घर आ ही रहा हूँ | उस समय ढेर सारी मस्ती कर तुम्हारे जन्मदिन में न होने की कमी पूरी कर देंगे | इस पत्र के साथ ही एक भेंट भी भेज रहा हूँ | उम्मीद है तुम्हे पसंद आएगा |

माँ और पिताजी को मेरा प्रणाम कहना और मन लगाकर पढाई करना | पत्र मिलते ही जवाब देना |

तुम्हारा भाई,

अनिल शर्मा

Leave a Comment

error: Content is protected !!