जन्मदिन की बधाई देते हुए मित्र को पत्र लिखिए l

अशोक कदम,
गाँवदेवी रोड़, दादर पश्चिम,
मुंबई – ४२
दिनांक : ……………………..

प्रिय मित्र अशोक,

सप्रेम नमस्कार।

मैं यहाँ आनंद से हूँ | उम्मीद है तुम भी वहाँ आनंद से होगे तथा तुम्हारे माता पिता का स्वास्थ्य भी अच्छा होगा | मैं यह पत्र तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन के खास मौके पर बधाई देने के लिए लिख रहा हूँ। मेरी दिल से यही कामना है कि तुम्हारा जन्मदिन ख़ुशी और उल्लास से बीते।

तुम न सिर्फ मेरे सबसे अच्छे मित्र हो, बल्कि तुम मेरे लिए एक प्रेरणास्रोत भी हो। तुम्हारी बातें और हंसमुख स्वभाव हमेशा मेरे मन को भाती है। तुम्हारे साथ बिताया हर पल मुझे अनमोल लगता है। हमने अपने सारे जन्मदिन साथ में मनाये हैं लेकिन इस बार मेरे छात्रावास आने के कारण हम साथ में जन्मदिन नहीं मना पाएँगे। तुम इस बात से नाराज नहीं होना।

आज के दिन, मैं तुम्हारे लिए सुख, समृद्धि, और सफलता की कामना करता हूँ। मुझे विश्वास है कि तुम अपने जीवन में वह सब हासिल करोगे जो तुम चाहते हो। उम्मीद है कि तुम बाकी दोस्तों के साथ मिलकर हम ढेर सारी मस्ती करोगे और अपने जन्मदिन को यादगार बना बनाओगे। फिर से जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयाँ। तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो पचास हजार।

तुम्हारा मित्र

अशोक कदम,

Leave a Comment

error: Content is protected !!