कक्षा में प्रथम आने पर छोटे भाई को बधाई पत्र लिखिए l

अनिल शर्मा,
गाँवदेवी रोड़, दादर पश्चिम,
मुंबई – ४२
दिनांक : ……………………..

प्रिय अनुज विनोद,

सस्नेह आशीर्वाद।

मैं यहाँ कुशलता से हूँ और माता-पिता का स्वास्थ्य भी अच्छा हैं। उम्मीद करता हूँ कि तुम भी हॉस्टल में कुशलतापूर्वक होगे। मुझे यह जानकर बहुत ख़ुशी हुई है कि तुमने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के लिए मैं तुम्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ।

तुम्हारी मेहनत, लगन और समर्पण ने यह साबित कर दिया है कि सफलता केवल कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय से ही प्राप्त होती है। तुम्हारी यह उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व का विषय है और हमें तुम पर बहुत गर्व है।

मैं आशा करता हूँ कि तुम भविष्य में भी इसी तरह से अपनी पढ़ाई और अन्य क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करते रहो। हमेशा याद रखना कि हम सभी तुम्हारे साथ हैं और तुम्हारी सफलता में हमें अत्यंत प्रसन्नता होती है। माँ और पिताजी की तरफ से तुम्हें आशीर्वाद। सब तुम्हें बहुत याद करते हैं। मन लगाकर पढाई करना | पत्र मिलते ही जवाब देना |

तुम्हारा भाई,

अनिल शर्मा

Leave a Comment

error: Content is protected !!