वर्ग परिवर्तन हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन।

सेवा में,
प्रधानाचार्य,
…………………………. विद्यालय
………………………………………

विषय: वर्ग परिवर्तन हेतु आवेदन।

महोदय,

मैं आपके विद्यालय की कक्षा दसवीं का छात्र हूँ। वर्ष के शुरुआत में विद्यालय ने मुझे अचानक वर्ग ब (सेक्शन B) से वर्ग क (सेक्शन C) में भेज दिया । इस वजह से मुझे पढ़ाई में काफी परेशानी हो रही है । अतः दोबारा मेरा वर्ग परिवर्तन कर मुझे वर्ग ब में भेजने हेतु यह आवेदन लिख रहा हूं ।

पिछले सात वर्षों से मैं इसी विद्यालय में पढ़ाई कर रहा हूं और कक्षा नौवीं तक मैं हमेशा वर्ग ब (सेक्शन B) का विद्यार्थी था । मेरे सारे मित्र उसी वर्ग में हैं । इससे जरूरत पड़ने पर काफी सहायता भी मिल जाती है । किसी दिन विद्यालय नहीं भी जा सकूं तो मित्रों से कक्षा में हुई पढ़ाई और होमवर्क की पूरी जानकारी मिल जाती । हम सारे मित्र मिलकर ग्रुप स्टडी भी किया करते थे । हम लोगों का आपस में सहयोग काफी अच्छा था । अब अचानक विद्यालय ने मुझे वर्ग क (सेक्शन C) में भेज दिया है । इस वर्ग में मैं किसी को नहीं जानता । जरूरत पड़ने पर कोई सहायता नहीं मिलती । एक दिन विद्यालय नहीं जाऊं तो उस दिन की पढ़ाई और होमवर्क का कुछ पता नहीं चलता । मेरी पढ़ाई में काफी रुकावट आ रही है ।

मैं आपसे विनती करूंगा कि आप मुझे दोबारा वर्ग ब में भेज दे । अचानक हुए वर्ग परिवर्तन से जो माहौल बदला है उससे मेरी पढ़ाई बाधित हुई है । इससे मेरे मात-पीता भी दुखी है । आपसे तुरंत निर्णय की उम्मीद है ।

आपका आज्ञाकारी,
[छात्र का नाम],
कक्षा: ______
______

Leave a Comment

error: Content is protected !!